Chalisa

श्री गायत्री चालीसा (Shri Gayatri Chalisa) with Hindi and English Translations

श्री गायत्री चालीसा विडियो

श्री गायत्री चालीसा

दोहा
ह्रीं श्रीं क्लीं मेधा प्रभा जीवन ज्योति प्रचण्ड ।
शान्ति कान्ति जागृत प्रगति रचना शक्ति अखण्ड ॥ १॥
जगत जननी मङ्गल करनिं गायत्री सुखधाम ।
प्रणवों सावित्री स्वधा स्वाहा पूरन काम ॥ २॥

चोपाई

भूर्भुवः स्वः ॐ युत जननी ।
गायत्री नित कलिमल दहनी ॥ ३॥

अक्षर चौविस परम पुनीता ।
इनमें बसें शास्त्र श्रुति गीता ॥ ४॥

शाश्वत सतोगुणी सत रूपा ।
सत्य सनातन सुधा अनूपा ।
हंसारूढ सितंबर धारी ।
स्वर्ण कान्ति शुचि गगन-बिहारी ॥ ५॥

पुस्तक पुष्प कमण्डलु माला ।
शुभ्र वर्ण तनु नयन विशाला ॥ ६॥

ध्यान धरत पुलकित हित होई ।
सुख उपजत दुःख दुर्मति खोई ॥ ७॥

कामधेनु तुम सुर तरु छाया ।
निराकार की अद्भुत माया ॥ ८॥

तुम्हरी शरण गहै जो कोई ।
तरै सकल संकट सों सोई ॥ ९॥

सरस्वती लक्ष्मी तुम काली ।
दिपै तुम्हारी ज्योति निराली ॥ १०॥

तुम्हरी महिमा पार न पावैं ।
जो शारद शत मुख गुन गावैं ॥ ११॥

चार वेद की मात पुनीता ।
तुम ब्रह्माणी गौरी सीता ॥ १२॥

महामन्त्र जितने जग माहीं ।
कोई गायत्री सम नाहीं ॥ १३॥

सुमिरत हिय में ज्ञान प्रकासै ।
आलस पाप अविद्या नासै ॥ १४॥

सृष्टि बीज जग जननि भवानी ।
कालरात्रि वरदा कल्याणी ॥ १५॥

ब्रह्मा विष्णु रुद्र सुर जेते ।
तुम सों पावें सुरता तेते ॥ १६॥

तुम भक्तन की भकत तुम्हारे ।
जननिहिं पुत्र प्राण ते प्यारे ॥ १७॥

महिमा अपरम्पार तुम्हारी ।
जय जय जय त्रिपदा भयहारी ॥ १८॥

पूरित सकल ज्ञान विज्ञाना ।
तुम सम अधिक न जगमे आना ॥ १९॥

तुमहिं जानि कछु रहै न शेषा ।
तुमहिं पाय कछु रहै न कलेसा ॥ २०॥

जानत तुमहिं तुमहिं है जाई ।
पारस परसि कुधातु सुहाई ॥ २१॥

तुम्हरी शक्ति दिपै सब ठाई ।
माता तुम सब ठौर समाई ॥ २२॥

ग्रह नक्षत्र ब्रह्माण्ड घनेरे ।
सब गतिवान तुम्हारे प्रेरे ॥२३॥

सकल सृष्टि की प्राण विधाता ।
पालक पोषक नाशक त्राता ॥ २४॥

मातेश्वरी दया व्रत धारी ।
तुम सन तरे पातकी भारी ॥ २५॥

जापर कृपा तुम्हारी होई ।
तापर कृपा करें सब कोई ॥ २६॥

मंद बुद्धि ते बुधि बल पावें ।
रोगी रोग रहित हो जावें ॥ २७॥

दरिद्र मिटै कटै सब पीरा ।
नाशै दूःख हरै भव भीरा ॥ २८॥

गृह क्लेश चित चिन्ता भारी ।
नासै गायत्री भय हारी ॥२९॥

सन्तति हीन सुसन्तति पावें ।
सुख संपति युत मोद मनावें ॥ ३०॥

भूत पिशाच सबै भय खावें ।
यम के दूत निकट नहिं आवें ॥ ३१॥

जे सधवा सुमिरें चित ठाई ।
अछत सुहाग सदा शुबदाई ॥ ३२॥

घर वर सुख प्रद लहैं कुमारी ।
विधवा रहें सत्य व्रत धारी ॥ ३३॥

जयति जयति जगदंब भवानी ।
तुम सम थोर दयालु न दानी ॥ ३४॥

जो सद्गुरु सो दीक्षा पावे ।
सो साधन को सफल बनावे ॥ ३५॥

सुमिरन करे सुरूयि बडभागी ।
लहै मनोरथ गृही विरागी ॥ ३६॥

अष्ट सिद्धि नवनिधि की दाता ।
सब समर्थ गायत्री माता ॥ ३७॥

ऋषि मुनि यती तपस्वी योगी ।
आरत अर्थी चिन्तित भोगी ॥ ३८॥

जो जो शरण तुम्हारी आवें ।
सो सो मन वांछित फल पावें ॥ ३९॥

बल बुधि विद्या शील स्वभाओ ।
धन वैभव यश तेज उछाओ ॥ ४०॥

सकल बढें उपजें सुख नाना ।
जे यह पाठ करै धरि ध्याना ॥

दोहा

यह चालीसा भक्ति युत पाठ करै जो कोई ।
तापर कृपा प्रसन्नता गायत्री की होय ॥

Gaytri Chalisa in English with English Transalation

Dohā

hrīṃ śrīṃ klīṃ medhā prabhā jīvana jyoti pracaṇḍa।
śāṃtī kāṃti jāgṛti pragati racanā śakti akhaṇḍa ॥
jagata jananī maṃgala karani gāyatrī sukhadhāma।
praṇavoṃ sāvitrī svadhā svāhā pūrana kāma ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, you are the first to relieve pain, the first to satisfy, and the first to bestow bliss. You are the supreme intelligence, the bright light of life. You embody peace, awakening, progress, and incessant creative power. You are the mother of the entire creation. You are benevolent and the abode of bliss. You are Praṇava (Oṃkāra), the origin of all, destroyer of evils. You fulfill all desires.

Caupāī

bhūrbhuvaḥ svaḥ oṃ yuta jananī ।
gāyatrī nita kalimala dahanī ॥
akṣara caubisa parama punītā ।
inameṃ baseṃ śāstra śruti gītā ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, accompanied by Oṃ, you are the creator of the three worlds – Bhūr (Earth, Consciousness of the Physical Plane), Bhuvah (Antariksha, The Intermediate Space, Consciousness of Prana), and Swah (Sky, Heaven, Consciousness of the Divine Mind). You always burn off the impurities of the dark age. Your 24 alphabets (of Gāyatrī Mantra) are supreme purifiers, and the scriptures, the Vedas, and the Gītā are enshrined in you.

śāśvata satoguṇī satarūpā ।
satya sanātana sudhā anūpā ॥
haṃsārūḍha śvetāṃbara dhārī ।
svarṇa kāṃti śuci gagana bihārī ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, You are eternal with noble qualities and form. You are the unique nectar of eternal Truth. With white apparel, you ride on a Swan. Your pure golden complexion is holy, and you fly in the sky.

pustaka puṣpa kamaṇḍala mālā ।
śubhravarṇa tanu nayana viśālā ॥
dhyāna dharata pulakita hiya hoī ।
sukha upajata duḥkha duramati khoī ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, those who meditate upon your form devotionally, holding a book, a flower, the holy vessel, and a rosary, and having a white complexion and wide eyes, experience bliss and are relieved of unhappiness and evil intellect.

kāmadhenu tuma sura taru chāyā ।
nirākāra kī adbhuta māyā ॥
tumharī śaraṇa gahai jo koī ।
tarai sakala saṃkaṭa soṃ soī ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, You are the celestial cow, Kāmadhenu, that fulfills all desires. You are the shade of the divine tree, Kalpataru. He who comes under your protection overcomes all difficulties.

sarasvatī lakṣmī tuma kālī ।
dipai tumhārī jyoti nirālī ॥
tumharī mahimā pāra na pāvai ।
jo śarada śatamukha guṇa gāvaiṃ ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, you are Sarasvatī, Lakṣmī, and Kālī in one. You shine with extraordinary light. Your greatness cannot be comprehended even if Shāradā sings about it with a hundred mouths.

cāra veda kī mātu punītā ।
tuma brahmāṇī gaurī sītā ॥
mahāmaṃtra jitane jaga māhīṃ ।
koū gāyatrī sama nāhī ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, You are the holy mother of the four Vedas. You are Brahmāṇī (wife of Brahmā), Gaurī (wife of Lord Śiva), and Sītā (wife of Lord Rāma). No Mantra in the world is comparable to the Gāyatrī Mantra.

sumirata hiya meṃ jāna prakāsai ।
ālasa pāpa avidyā nāsai ॥
sṛṣṭi bīja jaga janani bhavānī ।
kālarātri varadā kalyāṇī ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, when remembered, divine knowledge shines in the heart, and idleness, sins, and ignorance are dispelled. O holy Mother Bhavānī, You are the seed mantra of the universe, the creator of the world, the bestower of boons, and the night of deluge.

brahmā viṣṇu rudra sura jete ।
tuma soṃ pāveṃ suratā tete ॥
tuma bhaktana kī bhakta tumhāre ।
jananihiṃ putra prāṇa te pyāre ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, Brahmā, Viṣṇu, and all other Gods have received their divinity from you. You are devoted to your devotees, and your devotees are devoted to you. You love your devotees like a mother loves her child more than herself.

mahimā aparaṃpāra tumhārī ।
jaya jaya jaya tripadā bhayahārī ॥
pūrita sakala jñāna vijñānā ।
tuma sama adhika na jaga meṃ ānā ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, your glory is unmatched. Victory to you, who has three phrases and removes fear. You pervade both gross and spiritual knowledge. None greater than you has come to the world.

tumahiṃ jāni kachu rahai na śeṣā ।
tumahiṃ pāe kachu rahai na kleśā ॥
jānata tumahiṃ tumahiṃ hvai jāī ।
pārasa parasi kudhātu suhāī ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, after knowing you, there remains nothing more to be known, and there are no sins or afflictions. Knowing you, one becomes like gold from iron, due to contact with the divine.

tumharī śakti dapai saba ṭhāī ।
mātā tuma saba ṭhaura samāī ॥
graha nakṣatra brahmāṇḍa ghanere ।
saba gativāna tumhāre prere ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, Your energy shines everywhere. O Mother, you are omnipresent. The planets, constellations, and infinite universe are inspired by you to remain in motion.

sakala sṛṣṭi kī prāṇa vidhātā ।
pālaka poṣaka nāśaka trātā ॥
māteśvarī dayā vrata dhārī ।
tuma sana tare pātakī bhārī ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, You are the life-force of the entire creation. You protect, nourish, destroy, and save. O Divine Mother, You have vowed to be merciful. Even a great sinner is redeemed because of you.

jāpara kṛpā tumhārī hoī ।
tāpara kṛpā kareṃ saba koī ॥
maṃda buddhi te buddhi bala pāveṃ ।
rogī roga rahita havai jāveṃ ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, Whoever receives your mercy, everyone has mercy on him. The dull person gains sharp intellect, and the diseased one is cured.

dārida miṭe kaṭai saba pīrā ।
nāśai duḥkha harai bhava bhīrā ॥
graha kleśa cita cintā bhārī ।
nāsai gāyatrī bhaya hārī ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, when you are graceful, poverty is removed, all worries end, all miseries and fears are eradicated. Domestic tribulations and anxieties are mitigated because you are the redeemer.

santati hīna susantati pāveṃ ।
sukha saṃpatti yuta moda manāveṃ ॥
bhūta piśāca saba bhaya khāveṃ ।
yama ke dūta nikaṭa nahiṃ āve ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, if a devotee is childless, he will get excellent children. He will enjoy life with great prosperity and wealth. All his fears of ghosts and vampires will be gone, and the agents of Yama (the god of death) will not approach him.

jo sadhavā sumireṃ cita lāī ।
achata suhāga sadā sukhadāī ॥
ghara vara sukhaprada lahaiṃ kumārī ।
vidhavā raheṃ satya vrata dhārī ॥

Meaning: O holy Mother Gāyatrī, if a married woman remembers you with devotion, she will have a happy married life until the end. Similarly, an unmarried girl will get a blissful home and husband, and a widow will maintain her true vows.

jayati jayati jagadaṃba bhavānī ।
tuma sama ora dayālu na dānī ॥
jo sadaguru soṃ dīkṣā pāveṃ ।
so sādhana ko saphala banāveṃ ॥

Meaning: O holy Mother Bhavānī, victory to you. You are the mother of the world. None is as merciful and charitable as you are. If a person is initiated by a true preceptor for the Gāyatrī Mantra, he will achieve success.

sumirana kareṃ suruci baḍabhāgī ।
lahai manoratha gṛhī virāgī ॥
aṣṭa siddhi navanidhi kī dātā ।
saba samartha gāyatrī mātā ॥

Meaning: O holy Mother Bhavānī, if a fortunate person with good inclination remembers you, all his desires will be fulfilled, and yet he won’t be bound by them. You are capable of bestowing all eight miraculous powers and all nine types of treasures (wealth).

ṛṣi muni yatī tapasvī yogī ।
ārata arthī cintita bhogī ॥
jo jo śaraṇa tumhārī āveṃ ।
so so mana vāṃchita phala pā pāvaiṃ ॥

Meaning: O holy Mother Bhavānī, the Sage, the Ascetic, the Saint, the performer of penance, the Yogi, the unhappy one, the poor one desiring wealth, the worried one—whoever comes under your shelter has their desires fulfilled.

bala buddhi vidyā śīla svabhāū ।
dhana vaibhava yaśa teja uchāū ॥
sakala baḍheṃ upajeṃ sukha nānā ।
jo yaha pāṭha karai dhari dhyānā ॥

Meaning: He who recites this Gāyatrī Cālīsā daily and meditates on you will gain increased strength, intellect, earning, improved character, nature, multiplied wealth, luxury, prestige, and various types of happiness.

Dohā

yaha cālīsā bhaktiyukta pāṭha kare jo koya ।
tāpara kṛpā prasannatā gāyatrī kī hoya ॥

Meaning: Holy Mother Gāyatrī will be pleased with and favor one who recites this Gāyatrī Cālīsā daily with devotion.

 

श्री गायत्री चालीसा का पाठ  हिंदी अर्थ सहित

(Shree Gayatri Chalisa with Hindi Translation)

।। दोहा ।।

हीं श्रीं, क्लीं, मेधा, प्रभा, जीवन ज्योति प्रचण्ड ।
शांति, क्रांति, जागृति, प्रगति, रचना शक्ति अखण्ड ॥
जगत जननि, मंगल करनि, गायत्री सुखधाम ।
प्रणवों सावित्री, स्वधा, स्वाहा पूरन काम ॥

हे मां गायत्री आप शिव की तरह कल्याणकारी हैं इसलिए मेरे दुखों का हरण करें, आप ही संसार की समस्त दरिद्रता को दूर करने वाली हैं, हे मां मेरी दरिद्रता को दूर करें, हे मां आप ही योगमाया हैं इसलिए मेरे कष्टों का निवारण करें। हे मां जीवन में ज्ञान रुपी ज्योति आपकी कृपा से ही जल सकती है। आप ही शांति हैं, आप से ही जीवन में रौनक है, आप ही परिवर्तन, जागरण, विकास व रचनात्मकता की अखंड शक्ति हैं। हे मां गायत्री आप सुखों का पवित्र स्थल हैं, आप कल्याणकारी हैं व इस संसार की जननी भी आप ही हैं। आपका स्मरण, आपका ध्यान, आपका जाप ओश्म् की तरह ईश्वर की साधना के लिए किया जाता है व आपके जाप से सारे काम पूर्ण होते हैं और विघ्नों का नाश हो जाता है।

|| चौपाई ||

भूर्भुवः स्वः ॐ युत जननी ।
गायत्री नित कलिमल दहनी ॥
अक्षर चौबिस परम पुनीता ।
इनमें बसें शास्त्र, श्रुति, गीता ॥

हे प्राणस्वरुप दुखनाशक सुख स्वरुप गायत्री मां परमात्मा के साथ मिलकर तीनों लोकों की जननी आप ही हैं। हे गायत्री मां आप इस कलियुग में पापों का दलन करती हैं। आपके मंत्र के 24 अक्षर सबसे पवित्र हैं। इन चौबीस अक्षरों में सभी वेद शास्त्र श्रुतियों व गीता का ज्ञान समाया हुआ है।

शाश्वत सतोगुणी सतरुपा ।
सत्य सनातन सुधा अनूपा ॥
हंसारुढ़ सितम्बर धारी ।
स्वर्णकांति शुचि गगन बिहारी ॥

आप सदा से सतोगुणी सत्य का रुप हैं। आप हमेशा से सत्य का अनूठा अमृत हैं। आप श्वेत वस्त्रों को धारण कर हंस पर सवार हैं, आपकी कान्ति अर्थात आपकी चमक स्वर्ण यानि सोने की तरह पवित्र हैं व आप आकाश में भ्रमण करती हैं।

पुस्तक पुष्प कमंडलु माला ।
शुभ्र वर्ण तनु नयन विशाला ॥
ध्यान धरत पुलकित हिय होई ।
सुख उपजत, दुःख दुरमति खोई ॥

आपके हाथों में पुस्तक, फूल, कमण्डल और माला हैं आपके तन का रंग श्वेत है व आपकी बड़ी बड़ी आखें भी सुंदर लग रही हैं। हे मां गायत्री आपका ध्यान धरते ही हृद्य अति आनंदित हो जाता है, दुखों व दुर्बुधि का नाश होकर सुख की प्राप्ति होती है।

कामधेनु तुम सुर तरु छाया ।
निराकार की अदभुत माया ॥
तुम्हरी शरण गहै जो कोई ।
तरै सकल संकट सों सोई ॥

हे मां आप कामधेनु गाय की तरह समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करती हो आपकी शरण में देववृक्ष कल्पतरु की छाया के समान सुख मिलता है। आप निराकार भगवान की अद्भुत माया हैं। आपकी शरण में जो कोई भी आता है, वह सारे संकटों से पार पा लेता है अर्थात उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं।

सरस्वती लक्ष्मी तुम काली ।
दिपै तुम्हारी ज्योति निराली ॥
तुम्हरी महिमा पारन पावें ।
जो शारद शत मुख गुण गावें ॥

आप सरस्वती, लक्ष्मी और काली का रुप हैं। आपकी दीप ज्योति सबसे निराली है। हे मां यदि मां सरस्वती के सौ मुखों से भी कोई आपका गुणगान करता है तो भी वह आपकी महिमा का पार नहीं पा सकता अर्थात वह आपकी महिमा का पूरा गुणगान नहीं कर सकता।

चार वेद की मातु पुनीता ।
तुम ब्रहमाणी गौरी सीता ॥
महामंत्र जितने जग माहीं ।
कोऊ गायत्री सम नाहीं ॥

हे मां आप ही चारों वेदों की जननी हैं, आप ही भगवान ब्रह्मा की पत्नी ब्रह्माणी हैं, आप ही मां पार्वती हैं, आप ही मां सीता हैं। संसार में जितने भी महामंत्र हैं, कोई भी गायत्री मंत्र के समान नहीं हैं अर्थात गायत्री मंत्र ही सर्वश्रेष्ठ मंत्र है।

सुमिरत हिय में ज्ञान प्रकासै ।
आलस पाप अविघा नासै ॥
सृष्टि बीज जग जननि भवानी ।
काल रात्रि वरदा कल्यानी ॥

आपके मंत्र का स्मरण करते ही हृद्य में ज्ञान का प्रकाश हो जाता है व आलस्य, पाप व अविद्या अर्थात अज्ञानता का नाश हो जाता है। आप ही सृष्टि का बीज मंत्र हैं जगत को जन्म देने वाली मां भवानी भी आप ही हैं, अतिंम समय में कल्याण भी हे गायत्री मां आप ही करती हैं।

ब्रहमा विष्णु रुद्र सुर जेते ।
तुम सों पावें सुरता तेते ॥
तुम भक्तन की भक्त तुम्हारे ।
जननिहिं पुत्र प्राण ते प्यारे ॥

भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव के साथ-साथ जितने भी देवी देवता हैं, सभी अपना देवत्व आपसे ही प्राप्त करते हैं। जो भक्त आपकी भक्ति करते हैं, आप हमेशा उनके साथ रहती हैं। जिस प्रकार मां को अपनी संतान प्राणों से प्यारी होती है, उसी प्रकार आपको भी अपने भक्त प्राणों से प्यारे हैं।

महिमा अपरम्पार तुम्हारी।
जै जै जै त्रिपदा भय हारी॥
पूरित सकल ज्ञान विज्ञाना।
तुम सम अधिक न जग में आना॥

आपकी महिमा तो अपरंपार है। हे त्रिपदा भय का हरण करने वाली गायत्री मां आपकी जय हो, जय हो, जय हो। आपने ने संसार में ज्ञान व विज्ञान की अलख जगाई अर्थात संसार के सारे ज्ञान विज्ञान एवं आध्यात्मिक ज्ञान आपने ही पिरोए हैं। पूरे ब्रह्मांड में कोई भी आपसे श्रेष्ठ नहीं है।

तुमहिं जानि कछु रहै न शेषा।
तुमहिं पाय कछु रहै न क्लेषा॥
जानत तुमहिं, तुमहिं है जाई।
पारस परसि कुधातु सुहाई॥

आपको जानने के बाद कुछ भी जानना शेष नहीं रहता, ना ही आपको पाने के बाद किसी तरह का दुख किसी तरह का क्लेश जीवन में रहता है। आपको जानने के बाद वह आपका ही रुप हो जाता है जिस प्रकार पारस के संपर्क आने से लोहा भी सोना हो जाता है।

तुम्हरी शक्ति दिपै सब ठाई ।
माता तुम सब ठौर समाई ॥
ग्रह नक्षत्र ब्रहमाण्ड घनेरे ।
सब गतिवान तुम्हारे प्रेरे ॥

आपकी शक्ति हर और आलोकित है, प्रकाशमान हैं, आप सर्वत्र विद्यमान हैं। ब्रह्माण्ड में बहुत सारे ग्रह हैं, नक्षत्र हैं ये सब आपकी प्रेरणा, आपकी कृपा, आपके कारण ही गतिशील हैं।

सकलसृष्टि की प्राण विधाता ।
पालक पोषक नाशक त्राता ॥
मातेश्वरी दया व्रत धारी ।
तुम सन तरे पतकी भारी ॥

आप समस्त सृष्टि में प्राणों का विधान करने वाली हैं, अर्थात सृष्टि को प्राण तत्व आपने ही प्रदान किया है। पालन पोषण से लेकर नष्ट करने वाली भी तुम्हीं हो। हें मां आपका व्रत धारण करने वालों पर आप दया करती हैं व पापी से पापी प्राणी को भी मुक्ति दिलाती हैं।

जापर कृपा तुम्हारी होई ।
तापर कृपा करें सब कोई ॥
मंद बुद्घि ते बुधि बल पावें ।
रोगी रोग रहित है जावें ॥

जिस पर भी आपकी कृपा होती है उस पर सभी कृपा करते हैं। हे मां गायत्री आपके जाप से मंद बुद्धि, बुद्धि बल प्राप्त करते हैं तो रोगियों के रोग दूर हो जाते हैं। दरिद्रता के साथ-साथ तमाम पीड़ाएं कट जाती हैं।

दारिद मिटै कटै सब पीरा ।
नाशै दुःख हरै भव भीरा ॥
गृह कलेश चित चिंता भारी ।
नासै गायत्री भय हारी ॥

आपके जप से ही दुखों व चिंताओं का नाश हो जाता है, आप हर प्रकार के भय का हरण कर लेती हैं। यदि किसी के घर में अशांति रहती है, झगड़े होते रहते हैं, गायत्री मंत्र जाप करने से उनके संकट भी कट जाते हैं।

संतिति हीन सुसंतति पावें ।
सुख संपत्ति युत मोद मनावें ॥
भूत पिशाच सबै भय खावें ।
यम के दूत निकट नहिं आवें ॥

संतान हीन भी अच्छी संतान प्राप्त करते हैं व सुख समृद्धि के साथ खुशहाल जीवन जीते हैं। आप भूत पिशाच सब प्रकार के भय से छुटकारा दिलाती हैं व अंतिम समय में भी यम के दूत उसके निकट नहीं आते अर्थात जो आपका जाप करता है उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है।

जो सधवा सुमिरें चित लाई ।
अछत सुहाग सदा सुखदाई ॥
घर वर सुख प्रद लहैं कुमारी ।
विधवा रहें सत्य व्रत धारी ॥

जो सुहागनें ध्यान लगाकर आपका स्मरण करती हैं, उनका सुहाग सदा सुरक्षित रहता है, उन्हें सदा सुख मिलता है। जो कुवांरियां आपका ध्यान लगाती हैं उन्हें सुयोग्य वर प्राप्त होता है। आपके जाप से विधवाओं को सत्य व्रत धारण करने की शक्ति मिलती है।

जयति जयति जगदम्ब भवानी ।
तुम सम और दयालु न दानी ॥
जो सदगुरु सों दीक्षा पावें ।
सो साधन को सफल बनावें ॥

हे मां जगदंबे, हे मां भवानी आपकी जय हो, आपकी जय हो। आपके समान और दूसरा कोई भी दयालु व दानी नहीं है। जो सच्चे गुरु से दीक्षा प्राप्त करता है वह आपके जप से अपनी साधना को सफल बनाता है।

सुमिरन करें सुरुचि बड़भागी ।
लहैं मनोरथ गृही विरागी ॥
अष्ट सिद्घि नवनिधि की दाता ।
सब समर्थ गायत्री माता ॥

आपका सुमिरन व आपमें जो रुचि लेता है वह बहुत ही भाग्यशाली होता है। गृहस्थ से लेकर सन्यासी तक हर कोई आपका जाप कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करता है। हे गायत्री मां आप आठों सिद्धियां नौ निधियों की दाता हैं, आप हर मनोकामना को पूर्ण करने में समर्थ हैं।

ऋषि, मुनि, यती, तपस्वी, जोगी ।
आरत, अर्थी, चिंतित, भोगी ॥
जो जो शरण तुम्हारी आवें ।
सो सो मन वांछित फल पावें ॥

ऋषि, मुनि, यति, तपस्वी, योगी, राजा, गरीब, या फिर चिंता का सताया हुआ कोई भी आपकी शरण में आता है तो उसे इच्छानुसार फल की प्राप्ति होती है।

बल, बुद्घि, विघा, शील स्वभाऊ ।
धन वैभव यश तेज उछाऊ ॥
सकल बढ़ें उपजे सुख नाना ।
जो यह पाठ करै धरि ध्याना ॥

जो भी आपका ध्यान लगाता है उसे बल, बुद्धि, विद्या, शांत स्वभाव तो मिलता ही है साथ ही उनके धन, समृद्धि, प्रसिद्धि में तेजी से बढ़ोतरी होती है। जो भी आपका ध्यान धर कर यह पाठ करता है उसे कई प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है व उसका वैभव हर प्रकार से बढ़ता है।

।। दोहा ।।

यह चालीसा भक्तियुत, पाठ करे जो कोय।
तापर कृपा प्रसन्नता, गायत्री की होय॥

पूरी भक्ति के साथ जो भी इस चालीसा का पाठ करेगा उस पर मां गायत्री प्रसन्न होकर कृपा करती हैं।

Subhash Sharma

Recent Posts

श्री गणेश अष्टोत्तर नामावली

यह लेख "श्री गणेश अष्टोत्तर नामावली" पर आधारित है, जो भगवान गणेश के 108 पवित्र…

2 months ago

10 आसान DIY इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाने के आइडिया

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)  का पर्व नजदीक आते ही लोग गणेश जी की प्रतिमाओं को…

2 months ago

हरतालिका तीज 2024: महत्व, व्रत विधि, कथा और पूजा समय

हरतालिका तीज हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखने वाला पर्व है, जिसे मुख्यतः महिलाएं मनाती…

3 months ago

Gopal Sahastranaam Paath in Hindi |(श्री गोपाल सहस्रनाम)

गोपाल सहस्रनाम (Gopal Sahastranam) क्या हैं? देवी देवताओ के 1000 नामो को सहस्रनाम (Sahastranam) कहा…

3 months ago

Braj Chaurasi Kos Yatra

The Braj Chaurasi Kos Yatra takes believers on a holy trek across the Braj region…

3 months ago

सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड हिंदी अर्थ सहित | Full Sunderkand with hindi Meaning

सुंदरकांड, रामायण के पाँचवें कांड का एक महत्वपूर्ण अध्याय है, जिसमें भगवान हनुमान की वीरता,…

3 months ago