विदाई ले रहे सबसे हमें अब दूर जाना है भजन लिरिक्स

विदाई ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है,
मिलेंगे फिर कभी सबसे,
ये अवसर फिर से आना है,
ये अवसर फिर से आना है।।
vidai le rahe sabse lyrics
तर्ज – बहारों फूल बरसाओ।
देखे – मिलन आज तक था।
हम आए आपके दर पे,
सजाए थाल में दीपक,
किया आदर हमारा आप,
सबने खूब मिलजुलकर,
बिछड़ने और मिलने का,
ये जीवन का बहाना है,
हमें अब दूर जाना है,
विदाईं ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है।।
लुटाया प्यार सागर वो,
जो माँ से प्राप्त था हमको,
बहाया ज्ञान की गंगा,
दिया गुरुवर ने जो हमको,
दिलों की छांव पर रखना,
मेरा जो भी खजाना है,
हमें अब दूर जाना है,
विदाईं ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है।।
सभी की याद आएगी,
तो आँखे डबडबाएगी,
बहेगी आँखों की धारा,
याद जब जब भी आएगी,
बनाए धर्म को रखना,
इसे ना डगमगाना है,
हमें अब दूर जाना है,
विदाईं ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है।।
विदाई ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है,
मिलेंगे फिर कभी सबसे,
ये अवसर फिर से आना है,
ये अवसर फिर से आना है।।


Discover more from Brij Ke Rasiya

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Scroll to Top