भूलो मत प्यारे बिहारी जी का नाम,
बांके बिहारी है सब सुख धाम,
बांके बिहारी है सब सुख धाम।।
bhulo mat pyare bihari ji ka naam lyrics
देखे – लिख दी मैंने कर दी मैंने।
बांके बिहारी की झांकी सुहानी,
महिमा महान जिनकी जाए ना बखानी,
द्वारे पे पड़े है देखो इनके चारों धाम,
बांके बिहारी है सब सुख धाम,
बांके बिहारी है सब सुख धाम।।
बांके ठाकुर की बांकी ठकुरानी,
मुक्ति भी भरती है आ कर के पानी,
सुर मुनि सब इनको करते प्रणाम,
बांके बिहारी है सब सुख धाम,
बांके बिहारी है सब सुख धाम।।
मंदिर में रहती है भीड़ बड़ी भारी,
दर्शन को आते है लाखो नर नारी,
सेवक है इनकी ये दुनिया तमाम,
बांके बिहारी है सब सुख धाम,
बांके बिहारी है सब सुख धाम।।
भूलो मत प्यारे बिहारी जी का नाम,
बांके बिहारी है सब सुख धाम,
बांके बिहारी है सब सुख धाम।।
Discover more from Brij Ke Rasiya
Subscribe to get the latest posts sent to your email.