हरी नाम का प्याला
हरे कृष्ण की हाला
हरी नाम का प्याला
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला ॥
राधा जैसी बाला,
और वृन्दावन का ग्वाला
राधा जैसी बाला,
और वृन्दावन का ग्वाला ।
ऐसा ग्वाला मुरली मनोहर
जपो कृष्ण की माला ॥
हरी नाम का प्याला
और हरे कृष्ण की हाला ।
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला ॥
हरे कृष्ण का जप हो
और हरे कृष्ण की माला
हरे कृष्ण का जप हो
और हरे कृष्ण की माला ।
दिव्य ज्योत से ह्रदय शुद्ध हो
निकले मन की ज्वाला ॥
हरी नाम का प्याला
और हरे कृष्ण की हाला ।
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला ॥
कृष्ण की धुन में तन हो
और हरे कृष्ण में मन हो ।
कृष्ण की धुन में तन हो
और हरे कृष्ण में मन हो ।
ऐसे तन मन के मंदिर में
कृष्ण हाला डाला ॥
हरी नाम का प्याला
और हरे कृष्ण की हाला ।
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला ॥
हरे कृष्ण में बल है
कृष्णा जल और थल है ।
ऐसे नव जल थल में
पी लो नारायण की हाला ॥
हरी नाम का प्याला
और हरे कृष्ण की हाला ।
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला ॥
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला ॥
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला ॥
Discover more from Brij Ke Rasiya
Subscribe to get the latest posts sent to your email.