श्री नीलकंठ शिव मंदिर – Shri Neelkanth Shiv Mandir
प्राचीन श्री नीलकंठ शिव मंदिर बिशनपुरा गाँव के ग्राम देवता हैं। अतः मंदिर उतना ही पुराना है जितना कि बिशनपुरा गाँव का इतिहास। यहाँ भगवान शिव के नीलकंठ स्वरूप के पूजा की जाती है। बिशनपुरा के सभी जन कोई भी धार्मिक अनुष्ठान करने से पहिले अपने ग्राम देवता की अनुमति स्वरूप मंदिर में उनके दर्शन हेतु अवश्य आते हैं।प्रारंभिक मंदिर प्रांगण में केवल ग्राम देवता और पीपल के वृक्ष ही स्थापित थे, उसके उपरांत शिव धाम की स्थापना हुई और धीरे-धीरे अन्य देवी-देवतों की स्थापना होती गई। आजकल बिशनपुरा गाँव नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-58 के अंतर्गत आता है।