मुझे रास आ गया है,तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया हैं,तेरे दर पर सर झुकाना ॥
मुझे इसका गम नहीं है,यह दुनिया रुठ जाए,
मुझे इसका गम नहीं है,यह दुनिया रुठ जाए,
मेरी जिंदगी के मालिक,कहीं तुम ना रूठ जाना,
मुझे रास आ गया हैं,तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,मुझे मिल गया ठिकाना ॥
तेरी बंदगी से पहले,मुझे कौन जानता था,
तेरी बंदगी से पहले,मुझे कौन जानता था,
तेरी याद ने बना दी,मेरी जिंदगी फसाना,
मुझे रास आ गया हैं,तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,मुझे मिल गया ठिकाना ॥
दुनिया की ठोकरों से,आया मैं तेरे द्वारे,
दुनिया की ठोकरों से,आया मैं तेरे द्वारे,
मेरे मुरली वाले मोहन,अब और ना सताना,
मुझे रास आ गया हैं, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,मुझे मिल गया ठिकाना ॥
तेरी सांवरी सुरतिया,मेरे मन में बस गई है,
तेरी सांवरी सुरतिया,मेरे मन में बस गई है,
अब आ भी जाओ मोहन,करके कोई बहाना,
मुझे रास आ गया हैं,तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,मुझे मिल गया ठिकाना ॥
मुझे रास आ गया है,तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया हैं,तेरे दर पर सर झुकाना ॥
Discover more from Brij Ke Rasiya
Subscribe to get the latest posts sent to your email.