
Table of Contents
Toggleमलाई मंदिर - Malai Mandir
Festival
Address
Information About :- मलाई मंदिर - Malai Mandir
तमिल संस्कृति को सजोए रामकृष्ण पुरम की पहाड़ी पर स्थित भगवान मुरुगन का यह उत्तरा स्वामीमलाई मंदिर (तमिल: உத்தர சுவாமி மலை கோவில்) दिल्ली में मलाई मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है।मंदिर दक्षिण भारतीय मंदिर वास्तुकला चोल, पंड्या की भव्यता को दर्शाता है। मंदिर के निकट बंगाली सभ्यता-संस्कृति से बना दक्षिण दिल्ली कालीबाड़ी भी स्थित हैमंदिर के निकट बंगाली सभ्यता-संस्कृति से बना दक्षिण दिल्ली कालीबाड़ी भी स्थित है।जिन लोगों को तमिल भाषा का ज्ञान नहीं है, उनको मलाई मंदिर सुनकर ऐसा लगता है, जैसे कि मंदिर में भगवान को मलाई का भोग लगाया जाता होगा या फिर मंदिर में मलाई का प्रसाद वितरित किया जाता है। परंतु इन सभी से हटकर तथ्य है कि, तमिल भाषा में पहाड़ी को मलाई कहा जाता है, अतः पहाड़ी पर स्थित होने की वजह से उत्तरा स्वामीमलाई मंदिर को मलाई मंदिर कहा जाने लगा।