“घर में पधारो गजानंद जी” एक लोकप्रिय गणेश भजन है, जिसे श्रद्धालु बड़ी भक्ति भाव से गाते हैं। इस भजन में भगवान गणेश को अपने घर में आमंत्रित करने की प्रार्थना की गई है, जिससे उनके आगमन से घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो सके। गणेश चतुर्थी और अन्य धार्मिक अवसरों पर यह भजन विशेष रूप से गाया जाता है। इस भजन के बोल सरल और हृदय को छू लेने वाले हैं, जो भक्तों के मन में भगवान गणेश के प्रति अपार श्रद्धा और प्रेम को प्रकट करते हैं। यहाँ हम आपके लिए “घर में पधारो गजानंद जी” के सुंदर लिरिक्स प्रस्तुत कर रहे हैं।
घर मे पधारौ गजानँद जी,
मेरे घर मे पधारौ,
रिध्धी सिध्धी लेके आओ गणराजा,
मेरे घर मे पधारौ ॥
राम जी आना लक्ष्मण जी आना,
संग मे लाना सीता मैया,
मेरे घर मे पधारौ ॥
ब्रम्हा जी आना विष्णु जी आना,
भोले शंकर को ले आना,
मेरे घर मे पधारौ ॥
लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना,
सरस्वती मैया को ले आना,
मेरे घर मे पधारौ ॥
विघ्न को हरना मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना,
मेरे घर मे पधारौ ॥
घर मे पधारौ गजानँद जी,
मेरे घर मे पधारौ,
रिध्धी सिध्धी लेके आओ गणराजा,
मेरे घर मे पधारौ ॥
Video Credit: Nova Spiritual India
Read More: How to Make Eco Freindly Lord Ganesha Idols?
यह लेख "श्री गणेश अष्टोत्तर नामावली" पर आधारित है, जो भगवान गणेश के 108 पवित्र…
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व नजदीक आते ही लोग गणेश जी की प्रतिमाओं को…
हरतालिका तीज हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखने वाला पर्व है, जिसे मुख्यतः महिलाएं मनाती…
गोपाल सहस्रनाम (Gopal Sahastranam) क्या हैं? देवी देवताओ के 1000 नामो को सहस्रनाम (Sahastranam) कहा…
The Braj Chaurasi Kos Yatra takes believers on a holy trek across the Braj region…
सुंदरकांड, रामायण के पाँचवें कांड का एक महत्वपूर्ण अध्याय है, जिसमें भगवान हनुमान की वीरता,…